हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 10अप्रैल: 2025,
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और सियासी बयानबाजी अपने चरम पर पहुंच गई है। जहां एक तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नीतीश सरकार को “खटारा गाड़ी” करार दे रहे हैं, वहीं जेडीयू भी विपक्ष पर हमलावर है। जेडीयू नेता नीरज कुमार ने लालू यादव और उनकी पार्टी आरजेडी पर तीखा हमला बोला है। बुधवार (09 अप्रैल, 2025) की रात एक्स पर पोस्ट किए गए अपने वीडियो बयान में नीरज कुमार ने कहा, “लोकसभा चुनाव में इनका शटर गिर गया, अब 2025 में अलीगढ़ का ताला लगेगा।”
नीरज कुमार का बयान: “राजनीति के कुसंस्कारी खदेड़े जाएंगे”
नीरज कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का हवाला देते हुए कहा, “अमित शाह ने साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 का चुनाव लड़ा जाएगा और जीत होगी। यह जनता की भावनाओं के अनुरूप है। जिन्होंने बिहार को राजनीति के मकरजाल में फंसाकर तंगो-तबाह किया, उनका शटर लोकसभा में गिर गया। अब अलीगढ़ का ताला लगने वाला है। जमीन के बदले नौकरी बांटने वाले राजनीति के कुसंस्कारियों को जनता 2025 में खदेड़ देगी।” यह बयान स्पष्ट रूप से लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधता है। अब सवाल यह है कि आरजेडी इस हमले का जवाब किस अंदाज में देगी।
अमित शाह ने साफ की तस्वीर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में एक टीवी कार्यक्रम में कहा, “एनडीए बिहार में अब तक के सबसे बड़े बहुमत के साथ सरकार बनाएगा, इसमें कोई शक नहीं। सीट शेयरिंग पर हमारे दल के साथी और प्रदेश नेतृत्व आपस में तय कर लेंगे।” विपक्ष के इस दावे पर कि बीजेपी जीत के बाद बिहार में अपना मुख्यमंत्री थोपेगी, शाह ने कहा, “नीतीश कुमार तो मुख्यमंत्री हैं ही, सवाल ही कहां उठता है? अभी उनके नेतृत्व में ही हम चुनाव लड़ रहे हैं।” शाह के इस बयान ने विपक्ष के “महाराष्ट्र मॉडल” के आरोपों की हवा निकाल दी है।
सियासी जंग तेज, जवाब का इंतजार
तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर हमला बोल रहे हैं, लेकिन जेडीयू के इस “अलीगढ़ का ताला” वाले तंज ने सियासी माहौल को और गरमा दिया है। अब देखना यह है कि लालू-तेजस्वी इस हमले का जवाब किस तरह देते हैं। बिहार की जनता के बीच यह जंग अब शब्दों से आगे बढ़कर वोटों की लड़ाई की ओर बढ़ रही है।