हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 4 नवंबर 2025: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्य श्रीमती मीना कुमारी 6 नवंबर को जनपद अलीगढ़ में आगमन करेंगी। वह पूर्वान्ह 11 बजे से पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में महिला जनसुनवाई करेंगी, जिसमें महिलाओं से संबंधित उत्पीड़न के मामलों की सुनवाई की जाएगी। इस जनसुनवाई का उद्देश्य पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाना एवं उनकी शिकायतों का तत्काल समाधान सुनिश्चित करना है।
इसके पश्चात अपरान्ह 2 बजे श्रीमती मीना कुमारी अटल आवासीय विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण करेंगी, जहाँ वह विद्यालय की व्यवस्थाओं, छात्राओं की सुरक्षा, शिक्षा की गुणवत्ता एवं आवासीय सुविधाओं का जायजा लेंगी।
इस संबंध में जिला प्रोबेशन अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि सभी संबंधित अधिकारी निर्धारित समय एवं स्थान पर आवश्यक सूचनाओं सहित उपस्थित रहें ताकि जनसुनवाई एवं निरीक्षण कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
















