हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 03 नवम्बर 2025 – जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में नंद बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना की जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले से प्राप्त 90 आवेदनों में से 14 पुरुष एवं 14 महिला पशुपालकों का पारदर्शी प्रक्रिया से चयन किया गया।

मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे और सभी पात्र आवेदनों का कंप्यूटर आधारित परीक्षण कर चयन समिति द्वारा अंतिम सूची तैयार की गई। जिलाधिकारी के निर्देश पर एक प्रतीक्षा सूची भी बनाई गई ताकि जरूरत पड़ने पर लाभार्थियों की संख्या पूरी की जा सके।
योजना के तहत चयनित पशुपालकों को साहिवाल, गिरी और थारपारकर नस्ल की स्वदेशी गायें खरीदने का अवसर दिया जाएगा। डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि लाभार्थी एक माह के भीतर गाय की खरीद प्रक्रिया पूर्ण करें ताकि योजना का लाभ समय पर मिल सके।
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य स्वदेशी नस्लों का संरक्षण, दुग्ध उत्पादन में वृद्धि और ग्रामीण स्तर पर रोजगार सृजन को बढ़ावा देना है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी चयनित लाभार्थियों को अनुदान की राशि समय पर दी जाए और उनकी प्रगति की ऑनलाइन मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए।
बैठक में एडीएम प्रमोद कुमार, पीडी डीआरडीए भालचंद्र त्रिपाठी, जिला अर्थ संख्या अधिकारी, कोषाधिकारी, जिला समन्वयक, तथा पशुपालन विभाग के अधिकारी व चयनित आवेदक उपस्थित रहे।
चयनित लाभार्थी:
अनुज कुमार यादव, राजू, ओमवीर, कृष्ण गोपाल, राहुल सिंह, राजकुमार, सज्जन पाल सिंह, अमित कुमार, मनोज कुमार, शिव शंकर, सुमित कुमार, संजीव राय, धीरज कुमार, पुष्पेंद्र कुमार।
सीमा देवी, मंजू देवी, हेमलता, कमलेश देवी, भगवान देवी, प्रेमलता, सरोज देवी, चंचल देवी, मोनिका राजपूत, निशा देवी, सुलक्षणा पाठक, दिनेश देवी, गुंजन, निर्मला देवी।















