हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 04 नवंबर 2025 — जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर होने वाले गंगा स्नान पर्व की तैयारियों का जायजा लेने हेतु सोमवार देर शाम सांकरा गंगा घाट का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा, स्वच्छता और यातायात व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

एसडीएम अतरौली सुमित सिंह ने बताया कि पुल निर्माण के बाद से इस घाट पर अलीगढ़, संभल और बदायूं जनपदों से श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है। आगामी कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गंगा में बांस-बल्ली से बैरिकेडिंग, साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना या अव्यवस्था न हो।
डीएम ने स्थानीय प्रशासन से कहा कि आकस्मिक स्थितियों से निपटने के लिए गोताखोरों की टीम की तैनाती अनिवार्य रूप से की जाए। साथ ही घाट पर तैनात पुलिस व सफाई कर्मियों को जिम्मेदारीपूर्वक ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार शान-ए-हैदर, लेखपाल नरेश यादव एवं स्थानीय पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने देने का निर्देश दिया।
















