हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़ पुलिस ने जिले के 70 वर्ष से अधिक उम्र के 130 हिस्ट्रीशीटरों की फाइलें बंद कर दी हैं। एसएसपी नीरज जादौन के निर्देश पर यह निर्णय सभी थानों की समीक्षा के बाद लिया गया। पुलिस ने पाया कि इन बुजुर्ग हिस्ट्रीशीटरों ने लंबे समय से कोई आपराधिक गतिविधि नहीं की है। ऐसे में उन्हें अब हर महीने थाने में हाजिरी लगाने से राहत दी गई है।

एसएसपी ने सभी को पुलिस लाइन बुलाकर निर्णय की जानकारी दी और उनसे अपील की कि वे भविष्य में किसी अपराध में शामिल न हों। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपने व्यवहार में सुधार किया है, उन्हें आगे भी राहत दी जाएगी। अब ये लोग “पुलिस मित्र” के रूप में समाज में अपराध रोकथाम में सहयोग करेंगे।
हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी व्यवस्था अपराध नियंत्रण के लिए बनाई जाती है, लेकिन वर्षों से निष्क्रिय बुजुर्गों को इससे मुक्त कर पुलिस ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाया है। यह कदम न केवल सुधार की भावना को प्रोत्साहित करता है बल्कि कानून-व्यवस्था को भी सुदृढ़ करेगा। एसएसपी जादौन ने कहा कि भविष्य में जिनकी छवि में सुधार होगा, उन्हें भी इसी प्रकार राहत दी जाएगी।
















