हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
यमुना के उफान पर सहारनपुर में ‘लकड़ी की लूट’
सहारनपुर। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते यमुना नदी इस समय उफान पर है। उत्तराखंड से आई बाढ़ के पानी के साथ बड़ी संख्या में पेड़ और लकड़ियां बहकर सहारनपुर के सरसावा इलाके तक पहुंच रही हैं। यह लकड़ियां लोगों के लिए मानो किसी खजाने से कम नहीं साबित हो रही हैं। शाहजहांपुर पुलिस चौकी के पास स्थित यमुना पुल के नीचे रोजाना यह नजारा देखने को मिल रहा है, जहां दर्जनों लोग नदी में उतरकर लकड़ियां निकालने में जुट जाते हैं।
लोग जान की परवाह किए बिना तेज बहाव के बीच उतरकर बड़े-बड़े पेड़ और मोटी लकड़ियां निकाल रहे हैं। कई बार लोग लकड़ियां पकड़ते-पकड़ते बहाव में फिसलते भी देखे गए, मगर लालच और जरूरत के आगे जोखिम को नजरअंदाज कर दिया जाता है। निकाली गई लकड़ियों को किनारे लाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली और अन्य साधनों से ले जाया जा रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह लकड़ियां घरों में ईंधन से लेकर फर्नीचर और निर्माण कार्यों तक के लिए उपयोगी साबित होती हैं। ऐसे में गरीब परिवारों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं। कई लोग तो इसे बाजार में बेचकर अतिरिक्त आय भी अर्जित कर रहे हैं।
हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह तेज बहाव में उतरकर लकड़ियां निकालना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। प्रशासनिक स्तर पर भी लोगों को लगातार चेतावनी दी जा रही है कि वे नदी में उतरकर अपनी जान जोखिम में न डालें। इसके बावजूद लोग मौके का फायदा उठाने से बाज नहीं आ रहे हैं।
इस पूरे घटनाक्रम ने सहारनपुर में एक अलग ही नजारा पेश कर दिया है—जहां दुनिया सोने की कीमत पर नजर गड़ाए है, वहीं यहां के लोग यमुना के बहाव से आई लकड़ियों को सोने जैसा मानकर लूटने में जुटे हैं।

















