हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़ के मलखान सिंह जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रविवार को बिजली गुल होने से अफरातफरी मच गई। केबिल में अचानक फॉल्ट आने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे डॉक्टरों और स्टाफ को अंधेरे में काम करना पड़ा। मरीजों की मरहम-पट्टी और प्राथमिक उपचार मोबाइल टॉर्च की रोशनी में किया गया। बिजली विभाग को सूचना देने के बावजूद मरम्मत कार्य में एक घंटे से अधिक की देरी हुई, जिससे मरीजों और परिजनों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
स्थिति इतनी खराब थी कि जिन मरीजों को तुरंत इलाज की जरूरत थी, उनके परिजन खुद मोबाइल की लाइट जलाकर डॉक्टरों की मदद करते दिखे। अस्पताल में जनरेटर की सुविधा मौजूद होने के बावजूद वह भी चालू नहीं हो सका, क्योंकि उसका कनेक्शन भी उसी लाइन से जुड़ा था जिसमें फॉल्ट आया था। इस दौरान कर्मचारियों की अनुपस्थिति से भी मरीजों में नाराजगी रही। पर्चा काउंटर पर स्टाफ न मिलने पर परिजन भड़क गए और जवाबदेही की मांग उठाई।
मरीजों का कहना था कि जिला अस्पताल जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य इकाई में ऐसी लापरवाही किसी की जान के लिए खतरा बन सकती है। लोगों ने मांग की कि भविष्य में बिजली फॉल्ट या कटौती की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी मरीज की जिंदगी मोबाइल टॉर्च की रोशनी पर निर्भर न रहे।
















