हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया जब पुलिस ने एक स्कूटी का चालान 20 लाख 74 हजार रुपये का काट दिया। चालान देखने के बाद स्कूटी मालिक अनमोल सिंघल के होश उड़ गए। मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांधी कॉलोनी चौकी का है, जहां 4 नवंबर को बिना हेलमेट, लाइसेंस और वाहन के कागजों के स्कूटी चलाने पर चालान किया गया था। पुलिस ने वाहन को सीज भी कर लिया था।
सोशल मीडिया पर चालान वायरल होते ही विभाग में हड़कंप मच गया। जांच में पता चला कि यह सब इंस्पेक्टर की टाइपिंग मिस्टेक थी। दरअसल, चालान बनाते समय एमवी एक्ट की धारा 207 की संख्या गलती से जुर्माने की रकम में शामिल हो गई, जिससे राशि 20,74,000 रुपये दिखने लगी। बाद में इसे सुधारकर चालान 4,000 रुपये का कर दिया गया।
एसपी ट्रैफिक अतुल चौबे ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह लिखने की गलती है। फिलहाल वाहन सीज है और सही चालान के अनुसार न्यूनतम जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और जिम्मेदार पुलिसकर्मी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

















