Image

वैष्णो देवी में भूस्खलन से 33 की मौत, रेस्क्यू अभियान जारी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है। नदी-नाले उफान पर हैं और कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाओं ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसी बीच मंगलवार को कटरा स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माता वैष्णो देवी धाम के अर्धकुमार क्षेत्र में भीषण भूस्खलन हुआ। इस हादसे में अब तक 30 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है जबकि कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, अचानक हुए भूस्खलन से बड़ी मात्रा में पत्थर और मलबा श्रद्धालुओं पर गिर गया, जिससे कई लोग मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें तुरंत राहत और बचाव कार्य में जुट गईं। भारी बारिश और दुर्गम स्थल के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी कठिनाइयां आ रही हैं, फिर भी जवान लगातार लोगों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है क्योंकि कई लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं।

पिछले तीन दिनों से जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश जारी है। इससे कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। अनंतनाग जिले में लिदर नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है, जिससे आसपास के गांवों में पानी भर गया है और लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं बादल फटने की घटनाओं से भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं।

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील की है। वहीं यात्रियों को फिलहाल वैष्णो देवी यात्रा पर जाने से रोक दिया गया है। सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और बचाव दल चौबीसों घंटे राहत कार्य में जुटे हुए हैं।

Releated Posts

कश्मीर घाटी तक पहली मालगाड़ी की पहुंच, रेलवे नेटवर्क में ऐतिहासिक उपलब्धि

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज नयी दिल्ली, 9 अगस्त — रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को इसे “एक महत्वपूर्ण…

जम्मू-कश्मीर पूर्ण राज्य की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: राजनीतिक हलचल, अदालतों में अहम सुनवाई और फिल्मों पर विवाद आज देशभर में राजनीतिक और…

जम्मू-कश्मीर के डिप्टी CM सुरिंदर चौधरी बड़े हादसे से बचे

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी शुक्रवार को एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गए।…

जम्मू-कश्मीर: भूस्खलन में SDM राजिंद्र सिंह राणा और बेटे की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब भूस्खलन की…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top