Image

वैष्णो देवी में भूस्खलन से 33 की मौत, रेस्क्यू अभियान जारी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है। नदी-नाले उफान पर हैं और कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाओं ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसी बीच मंगलवार को कटरा स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माता वैष्णो देवी धाम के अर्धकुमार क्षेत्र में भीषण भूस्खलन हुआ। इस हादसे में अब तक 30 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है जबकि कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, अचानक हुए भूस्खलन से बड़ी मात्रा में पत्थर और मलबा श्रद्धालुओं पर गिर गया, जिससे कई लोग मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें तुरंत राहत और बचाव कार्य में जुट गईं। भारी बारिश और दुर्गम स्थल के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी कठिनाइयां आ रही हैं, फिर भी जवान लगातार लोगों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है क्योंकि कई लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं।

पिछले तीन दिनों से जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश जारी है। इससे कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। अनंतनाग जिले में लिदर नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है, जिससे आसपास के गांवों में पानी भर गया है और लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं बादल फटने की घटनाओं से भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं।

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील की है। वहीं यात्रियों को फिलहाल वैष्णो देवी यात्रा पर जाने से रोक दिया गया है। सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और बचाव दल चौबीसों घंटे राहत कार्य में जुटे हुए हैं।

Releated Posts

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में भीषण सड़क हादसा: 4 की मौत, 7 घायल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा…

ByByHindustan Mirror NewsNov 16, 2025

नौगांव ब्लास्ट: गृह मंत्रालय का बयान, विस्फोट के कारणों की गहन जांच जारी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र में स्थित नीगाम (Nowgam/Neigam) पुलिस थाने में हुए शक्तिशाली…

ByByHindustan Mirror NewsNov 15, 2025

कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, LoC पर दो आतंकी ढेर – सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: कुपवाड़ा (जम्मू-कश्मीर), 14 अक्टूबरः जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास सुरक्षा…

ByByHindustan Mirror NewsOct 14, 2025

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग आंशिक रूप से बहाल, लेकिन संकट गहराया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लगभग 15 दिनों की कड़ी मेहनत और अथक प्रयासों के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को…

ByByHindustan Mirror NewsSep 10, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top