हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 20 जुलाई 2025
आगरा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने उधार लिए पैसों का बदला लेने के लिए अपने दोस्त के साथ मिलकर 8 साल के मासूम का अपहरण किया और फिर उसकी हत्या कर दी। मासूम अभय की लाश सीमेंट की बोरी में भरकर तालाब किनारे फेंकी गई थी, जिस पर ईंटें डाल दी गई थीं ताकि शव न मिले।
गिरफ्तार आरोपी कृष्णा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने विजय प्रताप से पैसे उधार लिए थे। विजय लगातार पैसे वापस मांग रहा था जिससे दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसी झगड़े और बेइज्जती का बदला लेने के लिए कृष्णा ने विजय के बेटे अभय का 30 अप्रैल को अपहरण कर लिया।
कृष्णा ने अपने दोस्त राहुल के साथ मिलकर मासूम को स्कूटी पर बैठाया और घुमाने के बहाने धौलपुर के मनियां ले गया। वहां पहुंचने के बाद राहुल घबरा गया और भाग गया। पकड़े जाने के डर से कृष्णा ने गला दबाकर अभय की हत्या कर दी।
हत्या के बाद शव को सीमेंट की बोरी में भरकर तालाब के किनारे फेंक दिया और ऊपर ईंटें डाल दीं ताकि किसी को शक न हो। इसके बाद कृष्णा अपने जनसेवा केंद्र लौट आया और फिर लगातार विजय को चिट्ठियों के ज़रिए फिरौती मांगता रहा, जबकि बच्चे की हत्या उसी दिन कर दी गई थी।
पुलिस ने शनिवार को कृष्णा की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया। जब अभय के पिता विजय ने बेटे की लाश गठरी में देखी, तो वह बेसुध होकर बिलखते हुए गांव की गलियों में घूमता रहा। मां जैसे ही बेटे की गठरी देखी, बेहोश होकर गिर पड़ी।
पुलिस ने मुख्य आरोपी कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया है और फरार साथी राहुल की तलाश जारी है। यह घटना न सिर्फ अमानवीयता की हद पार करती है, बल्कि समाज के लिए एक गहरा झटका है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ हत्या, अपहरण और फिरौती मांगने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।