• Home
  • उत्तर प्रदेश
  • ऊर्जा मंत्री AK शर्मा का बिजली विभाग पर सख्त रुख: कहा “बकवास बंद करें, जनता को जवाब दें”
Image

ऊर्जा मंत्री AK शर्मा का बिजली विभाग पर सख्त रुख: कहा “बकवास बंद करें, जनता को जवाब दें”

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज

लखनऊ, 23 जुलाई 2025 – उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने एक बार फिर अपने पुराने तेवर में नजर आते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों की कड़ी क्लास लगाई। उन्होंने सोमवार को प्रदेश भर के एक्सईएन (XEN) से लेकर चेयरमैन तक के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें जन समस्याओं को नजरअंदाज करने पर नाराजगी जताई।

मंत्री ने अधिकारियों को फटकारते हुए कहा, “मैं यहां आपकी बकवास सुनने नहीं बैठा हूं। जमीन पर हालात एकदम अलग हैं। जनता बिजली संकट से त्रस्त है और आप लोग आंख, कान बंद करके बैठे हैं।” उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “बिजली विभाग कोई बनिए की दुकान नहीं है, यह जन सेवा है और उसी भावना से काम करना पड़ेगा।”

उन्होंने हाल ही में किए गए अपने जिलों के दौरे का हवाला देते हुए कहा कि “जनता को जब आप सामने से फेस करेंगे तभी असली तस्वीर पता चलेगी।” मंत्री ने ट्रांसफार्मर न बदलने, गलत जगह छापेमारी और समय से बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं की बिजली काटने जैसी समस्याओं पर गंभीर नाराजगी जताई।

एके शर्मा ने सख्त लहजे में कहा, “पूरा गांव या फीडर बंद कर देना कहां का न्याय है? जो लोग ईमानदारी से बिल भर रहे हैं, उन्हें क्यों सजा दी जा रही है?” उन्होंने यह भी कहा कि कई जगह विजिलेंस टीम जानबूझकर उन क्षेत्रों में छापा मार रही है जहां चोरी नहीं होती, जबकि असली बिजली चोर खुले घूम रहे हैं। “FIR करने के नाम पर पैसों की वसूली हो रही है,” मंत्री ने आरोप लगाया।

बैठक के दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को चेताया कि अब काम का मूल्यांकन फील्ड रिपोर्ट और जनता की प्रतिक्रिया के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने ट्रांसफार्मर बदलने और सही जगह कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए चेताया कि लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी।

ऊर्जा मंत्री का यह रुख विभागीय कार्यशैली में बदलाव की ओर संकेत करता है।

Releated Posts

दुखद,:अमरोहा में सड़क हादसा: चार MBBS डॉक्टरों की मौत

लखनऊ, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज। अमरोहा में बुधवार को देर रात दिल्ली–लखनऊ नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर…

रामपुर जेल में बंद आजम ने पत्नी तंजीम से मिलने से किया इंकार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज। रामपुर जिला कारागार में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम…

BLO की आत्महत्याओं का मामला सुप्रीम कोर्ट में गूंजा, SIR प्रक्रिया पर कड़े निर्देश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) अभियान के दौरान BLOs पर बढ़ते दबाव और आत्महत्या की घटनाओं का…

लखनऊ एयरपोर्ट पर उड़ानों में देरी से यात्रियों का हंगामा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर मंगलवार रात से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top