हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025
अलीगढ़। क्वार्सी थाना क्षेत्र में पुलिस और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में अवैध हथियार फैक्ट्री का बड़ा खुलासा हुआ है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से 10 बने हुए तमंचे, हथियार निर्माण में इस्तेमाल होने वाले औजार और अन्य सामग्री बरामद की है।
यह छापेमारी क्षेत्राधिकारी तृतीय सर्वम सिंह के नेतृत्व में की गई, जिन्होंने खुद पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्वार्सी क्षेत्र में अवैध हथियारों का निर्माण चल रहा है।

सूचना को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर छापा मारा गया, जहां चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि दो आरोपी भागने में सफल हो गए। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और फरार अपराधियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

क्षेत्राधिकारी सर्वम सिंह ने बताया कि पकड़े गए हथियारों को परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है।
पुलिस की इस कार्रवाई को अलीगढ़ में अपराध पर लगाम कसने की दिशा में बड़ी सफलता माना जा रहा है। अधिकारी का कहना है कि भविष्य में भी इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी।
