हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
जेएन मेडिकल कॉलेज में आईसीयू में ग्राम-नेगेटिव संक्रमण के बढ़ते खतरे पर व्याख्यान
अलीगढ़, 18 दिसंबर:
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (जेएनएमसी) के मेडिसिन विभाग द्वारा “भारतीय परिप्रेक्ष्य में ग्राम-नेगेटिव संक्रमण” विषय पर एक अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। व्याख्यान में गहन चिकित्सा इकाइयों (आईसीयू) में एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस (एएमआर) की तेजी से बढ़ती चुनौती पर गंभीर चर्चा की गई।
एसजीपीजीआईएमएस, लखनऊ के क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष प्रो. अफजल अजीम ने कहा कि आईसीयू रोगियों में न्यूमोनिया, रक्त संक्रमण और सेप्सिस के लिए जिम्मेदार बहु-दवा प्रतिरोधी ग्राम-नेगेटिव संक्रमणों के मामलों में निरंतर वृद्धि हो रही है। इससे न केवल रोगियों के अस्पताल में रहने की अवधि बढ़ती है, बल्कि इलाज की लागत और मृत्यु दर में भी उल्लेखनीय इजाफा होता है।
उन्होंने भारतीय परिस्थितियों के संदर्भ में अस्पताल-विशिष्ट संक्रमण आंकड़ों और स्थानीय एंटीबायोग्राम पर आधारित केंद्र-विशेष एंटीबायोटिक नीतियों को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर मेडिसिन संकाय के डीन प्रो. मोहम्मद खालिद, जेएनएमसी के प्रिंसिपल एवं सीएमएस प्रो. अंजुम परवेज तथा विभागाध्यक्ष प्रो. ख्वाजा सैफुल्लाह जफर ने भी एएमआर की गंभीरता और ऐसे शैक्षणिक विमर्शों की प्रासंगिकता को रेखांकित किया।
कार्यक्रम का आयोजन माइक्रोबायोलॉजी विभाग की प्रो. फातिमा खान के पर्यवेक्षण में किया गया। वरिष्ठ शिक्षकों ने संक्रमण नियंत्रण, एंटीबायोटिक स्टूवर्डशिप और क्रिटिकल केयर प्रबंधन से जुड़े व्यावहारिक अनुभव साझा किए।
एएमयू में ‘इम्पैक्ट 2026’ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का प्री-कॉन्फ्रेंस पोस्टर जारी
अलीगढ़, 18 दिसंबर:
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सहकुलपति प्रो. एम. मोहसिन खान ने जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘इम्पैक्ट 2026’ का प्री-कॉन्फ्रेंस पोस्टर जारी किया।
यह सम्मेलन 13 फरवरी 2026 को “मल्टीमीडिया, सिग्नल प्रोसेसिंग एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजीज” विषय पर आयोजित होगा। विभाग की चेयरपर्सन प्रो. ताहिरा परवीन ने बताया कि सम्मेलन से पूर्व पोस्टर और प्रोजेक्ट प्रस्तुतियों के लिए प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई हैं।
प्री-कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम एम.टेक., बी.टेक., बी.ई., इंजीनियरिंग डिप्लोमा (सभी शाखाएँ), एम.एससी. और बी.एससी. (विज्ञान) के छात्रों तथा उद्योग जगत के प्रतिभागियों के लिए खुला है। इसका उद्देश्य शोध, नवाचार, प्रोटोटाइप और व्यावहारिक तकनीकी समाधानों को मंच प्रदान करना है।
इच्छुक प्रतिभागी 100 शब्दों तक का सारांश 20 जनवरी 2026 तक जमा कर सकते हैं।
सैयद हामिद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अंतर-विद्यालय फुटबॉल एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता
अलीगढ़, 18 दिसंबर:
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सैयद हामिद सीनियर सेकेंडरी स्कूल (ब्वायज) में अंतर-विद्यालय फुटबॉल और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया।
फुटबॉल के फाइनल मुकाबले में मेजबान स्कूल ने आरएमपीएस एएमयू सिटी स्कूल को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं, वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भी सैयद हामिद सीनियर सेकेंडरी स्कूल (ब्वायज) की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में प्रॉक्टर प्रो. मोहम्मद वसीम अली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीमों को ट्रॉफी और पदक प्रदान किए गए। वक्ताओं ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में खेलों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।
एएमयू के राजनीति विज्ञान विभाग में अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर संगोष्ठी
अलीगढ़, 18 दिसंबर:
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में अल्पसंख्यक अधिकारों से जुड़े संवैधानिक प्रावधानों, वैश्विक अनुभवों और समकालीन चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा हुई।
विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. एम. नफीस अहमद अंसारी ने कहा कि यह दिवस सरकारों को अल्पसंख्यकों के लिए प्रभावी नीतियाँ बनाने की दिशा में मार्गदर्शन देता है। वक्ताओं ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 30 सहित विभिन्न संवैधानिक सुरक्षा उपायों को अल्पसंख्यक अधिकारों की मजबूत आधारशिला बताया।
संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रो. मिर्जा असमर बेग ने की और कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।













