हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 4 मई : 2025,
हाथरस (सादाबाद)। ग्राम पंचायत मिढ़ावली के मजरा नगला दुर्जिया निवासी किसान अजीत सिंह उस समय स्तब्ध रह गए जब उन्होंने अपने एयरटेल पेमेंट बैंक खाते का बैलेंस चेक किया। उनके होश तब उड़ गए जब पता चला कि उनके खाते में 10 नील (1,000 खरब) रुपये की रकम जमा हो चुकी है। यह राशि इतनी अधिक है कि कई राज्यों के सालाना बजट को भी पीछे छोड़ दे।
पहले 1800 रुपये हुए थे कट, अब एक झटके में हजार खरब जमा
अजीत सिंह ने बताया कि 24 अप्रैल को उनके खाते से बिना किसी जानकारी के 1800 रुपये कट गए थे। तभी से वे लगातार अपना बैलेंस चेक कर रहे थे। रविवार को जब उन्होंने फिर से बैलेंस चेक किया, तो यह अविश्वसनीय रकम सामने आई।
उन्होंने तत्काल एयरटेल पेमेंट बैंक कस्टमर केयर पर संपर्क किया, जहां उन्हें बताया गया कि यह संभवतः तकनीकी गड़बड़ी है। इसके बाद अजीत सिंह ने कोतवाली सादाबाद में लिखित तहरीर दी और साथ ही साइबर क्राइम सेल में भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई।
खाता फ्रीज, साइबर जाँच शुरू
मामले की गंभीरता को देखते हुए बैंक ने अजीत सिंह का खाता फ्रीज कर दिया है। सीओ हिमांशु माथुर ने बताया कि यह मामला स्पष्ट रूप से साइबर क्राइम से जुड़ा हो सकता है। पीड़ित को उचित जांच हेतु साइबर क्राइम सेल से संपर्क करने को कहा गया है।
किसान को फंसाने की आशंका, अजीत सिंह का बयान
अजीत सिंह का कहना है कि पहले उनके खाते से रुपये गायब हुए और अब एक ऐसी राशि जमा हो गई है, जिसकी कोई तर्कसंगत व्याख्या नहीं है। उन्हें आशंका है कि यह किसी साइबर अपराधी द्वारा उन्हें फंसाने की साजिश हो सकती है।
बैंक अधिकारी बोले: यह एक टेक्निकल एरर हो सकता है
बैंक अधिकारियों ने भी इस घटना को लेकर कहा है कि इतनी बड़ी रकम का किसी किसान के खाते में आना व्यवहारिक रूप से असंभव है और संभवतः यह कोई सिस्टम एरर है। फिलहाल बैंक तकनीकी टीम इस मामले की आंतरिक जांच कर रही है।