• Home
  • UP
  • ब्रेकिंग: सीएम योगी की बड़ी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, कानून व्यवस्था और त्योहारों पर चर्चा
Image

ब्रेकिंग: सीएम योगी की बड़ी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, कानून व्यवस्था और त्योहारों पर चर्चा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रात 9 बजे प्रदेश के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक अहम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। इस बैठक का उद्देश्य प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाना और आने वाले त्योहारों के दौरान सुरक्षा एवं सुव्यवस्था सुनिश्चित करना है।

इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव, प्रदेश के डीएम और कप्तान, सभी पुलिस आयुक्त और मंडलायुक्त, एडीजी, आईजी और डीआईजी समेत प्रदेश भर के आला अधिकारी शामिल होंगे। इसके अलावा, डीजीपी राजीव कृष्ण और एडीजीएलओ अमिताभ यश, मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रमुख सचिव और गृह विभाग के प्रमुख सचिव भी बैठक में जुड़ेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ अधिकारियों को विशेष निर्देश देंगे कि हर जिले में त्योहारों के समय शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सघन निगरानी और समन्वय किया जाए। बैठक में आबकारी, सहकारिता, बाढ़, सिंचाई, पर्यटन, परिवहन और अन्य महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों को भी शामिल किया गया है, ताकि सभी क्षेत्रों में सुरक्षा और प्रशासनिक मामलों की समीक्षा की जा सके।

प्रदेश में कानून व्यवस्था की समीक्षा और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के लिए यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग अहम मानी जा रही है। अधिकारियों से अपेक्षा की जा रही है कि वे अपने-अपने जिलों में प्रभावी योजना बनाकर शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार, सभी जिलों के अधिकारी और पुलिस कप्तान त्योहारों के दौरान अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक व्यवस्था और आपातकालीन सेवाओं की तत्परता पर विशेष ध्यान देंगे। इसके साथ ही, पर्यटन और परिवहन विभाग भी त्योहारों के अवसर पर जनसुविधाओं और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग उत्तर प्रदेश सरकार की त्योहारों के दौरान सुरक्षा और प्रशासनिक सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Releated Posts

स्कूटी का कटा 20 लाख का चालान, मालिक ने देखा तो उड़े होश…

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया जब पुलिस ने एक स्कूटी…

31 दिसंबर 2025 तक PAN को आधार से करें लिंक, वरना पैन हो जाएगा डीएक्टिवेट

सरकार ने पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 तय की है।…

एसआई-जेई भर्ती: अभ्यर्थी खुद चुन सकेंगे परीक्षा तिथि और शहर, डीएलएड व होमगार्ड भर्ती की भी तैयारी तेज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: प्रयागराज/लखनऊ, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अभ्यर्थियों को बड़ी सुविधा देते हुए जूनियर इंजीनियर (JE)…

सहारनपुर के डॉक्टर का आतंकी कनेक्शन, गिरफ्तार किया

लखनऊ, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज। श्रीनगर पुलिस ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संबंध के आरोप में सहारनपुर के एक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top