• Home
  • जम्मू-कश्मीर
  • पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर CBI का रिश्वतखोरी आरोप, अस्पताल में भर्ती हालत गंभीर
Image

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर CBI का रिश्वतखोरी आरोप, अस्पताल में भर्ती हालत गंभीर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 23 मई : 2025

जम्मू-कश्मीर, 23 मई 2025: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और पांच अन्य के खिलाफ किरू पनबिजली परियोजना से जुड़ी रिश्वतखोरी के गंभीर आरोपों को लेकर गुरुवार को आरोप पत्र दायर किया। इस मामले में CBI ने 2022 में प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें बताया गया है कि 2019 में किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर (HEP) परियोजना के सिविल कार्यों के लगभग 2,200 करोड़ रुपये के ठेके को एक निजी कंपनी को देने में कथित अनियमितता हुई।

अस्पताल में भर्ती सत्यपाल मलिक:
सत्यपाल मलिक ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट में खुद बताया कि वे अस्पताल में भर्ती हैं और फिलहाल किसी से बात करने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें कई शुभचिंतकों के फोन आ रहे हैं, लेकिन वे बात नहीं कर पा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

“अस्पताल में भर्ती सत्यपाल मलिक जी की अति गंभीर हालत को देखते हुए, सरकार से आग्रह है कि उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर सर्वश्रेष्ठ उपचार तत्काल उपलब्ध कराया जाए।”

यह मामला इसलिए खास है क्योंकि रिश्वतखोरी के आरोप की शुरुआत खुद सत्यपाल मलिक ने की थी। जब वे 23 अगस्त 2018 से 30 अक्टूबर 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे, तब उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश हुई थी, जिनमें से एक किरू जलविद्युत परियोजना से संबंधित थी। मलिक ने रिश्वत स्वीकार करने से साफ मना कर दिया था।

1949 में स्थापित प्रमुख बुनियादी ढांचा और निर्माण कंपनी पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड को किरू परियोजना के सिविल कार्यों का ठेका दिए जाने पर सवाल उठाए गए हैं। इसके अलावा, सीबीआई ने पटेल इंजीनियरिंग के साथ-साथ चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (CVPPPL) के अध्यक्ष, एमडी और निदेशकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।

  • जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो और बिजली विभाग द्वारा जांच के बाद पाया गया कि परियोजना के सिविल कार्यों के आवंटन में ई-टेंडरिंग के नियमों का पालन नहीं किया गया।
  • जलविद्युत परियोजना में घटिया काम किए जाने के आरोप लगे हैं।
  • स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में भी विफलता पाई गई।

यह मामला जम्मू-कश्मीर की बड़ी पनबिजली परियोजना के ठेकों में कथित भ्रष्टाचार को उजागर करता है, जो क्षेत्रीय विकास और पारदर्शिता के लिए गंभीर सवाल खड़े करता है। वहीं, सत्यपाल मलिक की अस्पताल में भर्ती और उनकी गंभीर हालत ने इस मामले को और संवेदनशील बना दिया है। राजनीतिक और सामाजिक प्रतिक्रिया भी तेज हो गई है, जिसमें सर्वोत्तम इलाज की मांग जोर पकड़ रही है।

Releated Posts

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में भीषण सड़क हादसा: 4 की मौत, 7 घायल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा…

ByByHindustan Mirror NewsNov 16, 2025

नौगांव ब्लास्ट: गृह मंत्रालय का बयान, विस्फोट के कारणों की गहन जांच जारी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र में स्थित नीगाम (Nowgam/Neigam) पुलिस थाने में हुए शक्तिशाली…

ByByHindustan Mirror NewsNov 15, 2025

कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, LoC पर दो आतंकी ढेर – सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: कुपवाड़ा (जम्मू-कश्मीर), 14 अक्टूबरः जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास सुरक्षा…

ByByHindustan Mirror NewsOct 14, 2025

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग आंशिक रूप से बहाल, लेकिन संकट गहराया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लगभग 15 दिनों की कड़ी मेहनत और अथक प्रयासों के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को…

ByByHindustan Mirror NewsSep 10, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top