हिन्दुस्तान मिरर न्यूज;
लखनऊ/श्रावस्ती।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को श्रावस्ती से विपक्षी और अराजक तत्वों पर बड़ा हमला बोला। हाल ही में बरेली और कानपुर में हुई घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम योगी ने कहा कि “आई लव मोहम्मद” की आड़ में अराजकता फैलाने वालों को “चंड-मुंड” की तरह रौंदा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो कई पीढ़ियों के लिए नजीर बनेगी।
मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि अराजक तत्व न तो छूट पाएंगे और न ही सरकार उन्हें छोड़ने वाली है। उन्होंने धर्म और आस्था को व्यक्तिगत अंतःकरण का विषय बताया और कहा कि यह प्रदर्शन का नहीं है। सीएम योगी ने दोहराया कि प्रदेश में लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध जारी रहेगा और इसका कड़ाई से पालन कराया जाएगा।
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जिन्हें शांति और कल्याण स्वीकार्य नहीं, उन्हें “डेंटिंग-पेंटिंग” का सहारा लेना पड़ता है। महिलाओं और बच्चों के पीछे छुपकर उपद्रव करने वालों को मुख्यमंत्री ने बुजदिल करार देते हुए कहा कि ऐसे लोग भारी कीमत चुकाने को मजबूर होंगे।
तालिबानी और दारूल इस्लाम की व्यवस्था पर तीखा प्रहार करते हुए सीएम योगी ने कहा कि “ऐसे लोगों को जहन्नुम में भी ऐसी व्यवस्था नसीब नहीं होगी।”
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 510 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने 7 अक्तूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती पर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया। योगी ने बताया कि प्रदेश के सभी देवालयों में संस्कृति और पर्यटन विभाग के सहयोग से रामायण पाठ का आयोजन होगा।
सीएम का यह भाषण प्रदेश में उपद्रवियों और अराजक तत्वों के खिलाफ सरकार की “जीरो टॉलरेंस” नीति का मजबूत संदेश माना जा रहा है।















