• Home
  • Delhi
  • निर्वाचन आयोग 12 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में कल से शुरू करेगा SIR
Image

निर्वाचन आयोग 12 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में कल से शुरू करेगा SIR

नौ राज्यों और तीन केंद्रशासित प्रदेशों में मतदाता सूची अद्यतन प्रक्रिया शुरू

नई दिल्ली/हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:। निर्वाचन आयोग ने नौ राज्यों और तीन केंद्रशासित प्रदेशों में ‘विशेष गहन पुनरीक्षण’ (SIR) प्रक्रिया शुरू की है। यह अभियान 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक चलेगा और 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। इस प्रक्रिया में लगभग 51 करोड़ मतदाता शामिल हैं। बिहार के बाद यह SIR का दूसरा चरण है। बिहार में अंतिम सूची 30 सितंबर को जारी की गई थी, जिसमें 7.42 करोड़ नाम दर्ज हुए थे।

दूसरे चरण में अंडमान निकोबार, लक्षद्वीप, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, मध्यप्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। इनमें से तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल में 2026 में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। असम को फिलहाल इस प्रक्रिया से बाहर रखा गया है क्योंकि वहां नागरिकता सत्यापन का कार्य उच्चतम न्यायालय की निगरानी में चल रहा है।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि SIR का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से न छूटे और अपात्र मतदाताओं के नाम हटा दिए जाएं। आयोग के अनुसार, यह प्रक्रिया अवैध विदेशी प्रवासियों, विशेषकर बांग्लादेश और म्यांमार से आए लोगों की पहचान करने में भी सहायक होगी।

इससे पहले 2002–04 में ऐसी प्रक्रिया अपनाई गई थी। बिहार में जून 2025 में जब SIR शुरू हुआ था, तब कुछ राजनीतिक दलों ने आरोप लगाया था कि आवश्यक दस्तावेजों के अभाव में करोड़ों नागरिकों का मताधिकार छिन सकता है। हालांकि, निर्वाचन आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में यह स्पष्ट किया कि कोई भी भारतीय नागरिक मतदाता सूची से बाहर नहीं किया जाएगा।

Releated Posts

16 साल बाद पकड़ा गया बिंदापुर हत्याकांड का आरोपी, बन गया था सेल्समैन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: दिल्ली के बिंदापुर इलाके में हुए एक जघन्य हत्याकांड के 16 साल बाद पुलिस ने…

अमेरिका में शटडाउन से हवाई सेवाएं ठप, 6,000 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अमेरिका में जारी सरकारी शटडाउन ने देशभर की हवाई सेवाओं को गंभीर रूप से प्रभावित…

महिला ने कोर्ट से छिपाई सैलरी, मद्रास हाईकोर्ट ने घटाया गुजारा भत्ता

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मद्रास हाईकोर्ट में एक महिला द्वारा अपनी वास्तविक आय छिपाने का मामला सामने आया है।…

69 लाख पेंशनर्स को नहीं मिलेगा 8वें वेतन आयोग का फायदा, कर्मचारी संघ ने जताया ऐतराज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जारी किए गए 8वें केंद्रीय वेतन आयोग (8th CPC)…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top