हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 30 जुलाई 2025
जम्मू-कश्मीर,
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास मंगलवार सुबह एक बड़ा एनकाउंटर हुआ। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है, जबकि तीसरे आतंकी की तलाश के लिए जंगल में सघन सर्च ऑपरेशन जारी है।
सुरक्षा एजेंसियों को मंगलवार सुबह यह इनपुट मिला था कि LOC के पास स्थित जंगलों में 2-3 आतंकी छिपे हुए हैं। इसी सूचना के आधार पर सेना और पुलिस ने संयुक्त रूप से इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जैसे ही सुरक्षा बलों ने जंगल में आगे बढ़ना शुरू किया, आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।
सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को मौके पर ही ढेर कर दिया। एनकाउंटर के दौरान भारी गोलीबारी हुई, लेकिन सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। तीसरे आतंकी के भागने की आशंका जताई जा रही है, जिसे पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है।
सेना के प्रवक्ता ने बताया कि यह ऑपरेशन अब भी जारी है और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए अतिरिक्त बलों को इलाके में तैनात किया गया है। स्थानीय नागरिकों को सुरक्षा के मद्देनजर जंगल क्षेत्र में न जाने की सलाह दी गई है।
बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन उनके पास से हथियार और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ये आतंकी पाकिस्तान की सीमा से हाल ही में घुसपैठ कर आए थे और किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे।
इस मुठभेड़ को जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। सुरक्षा बलों का कहना है कि आतंकियों की किसी भी साजिश को नाकाम करने के लिए ऑपरेशन जारी रहेगा।