हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 52 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए पहली बार वनडे विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने नवी मुंबई के डी. वाई. पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।

शेफाली और दीप्ति की दमदार बल्लेबाजी से भारत का विशाल स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 298 रन बनाए। चोटिल प्रतिका रावल की जगह शामिल की गई शेफाली वर्मा ने 78 गेंदों पर 87 रन की धमाकेदार पारी खेली। स्मृति मंधाना (45) के साथ उन्होंने पहले विकेट के लिए 106 रन जोड़े। वहीं, दीप्ति शर्मा ने 58 गेंदों पर 58 रन की उपयोगी पारी खेली और मध्यक्रम को संभाला। अंत में रिचा घोष ने 24 गेंदों पर 34 रन ठोककर रनगति को बढ़ाया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से आयोबोंगा खाका ने 3 विकेट झटके।

दीप्ति और शेफाली की गेंदबाजी से टूटी अफ्रीका की रीढ़
299 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत कमजोर रही। कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 101 रन की शतकीय पारी खेली, लेकिन दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा की शानदार गेंदबाजी के आगे बाकी बल्लेबाज टिक न सके। दीप्ति ने 5 विकेट और शेफाली ने 2 विकेट चटकाए, जिससे अफ्रीकी टीम 246 रन पर सिमट गई।
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में नया युग
भारत ने 2005 और 2017 में फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन जीत नहीं मिली थी। इस बार हरमनप्रीत कौर की रणनीतिक कप्तानी और खिलाड़ियों के संतुलित प्रदर्शन ने भारत को पहला महिला वनडे विश्व कप दिलाया। दीप्ति शर्मा ने टूर्नामेंट में 200 रन और 15 विकेट पूरे करते हुए एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया।
पीएम मोदी ने दी टीम को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर टीम इंडिया को इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी और कहा कि यह जीत भारत की बेटियों की मेहनत, हौसले और जुनून का प्रमाण है। यह खिताब महिला क्रिकेट में भारत के प्रभुत्व की शुरुआत है।













