• Home
  • UP
  • अलीगढ़ में रूट डायवर्जन, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आगमन पर अलीगढ़ में कड़े सुरक्षा इंतजाम
Image

अलीगढ़ में रूट डायवर्जन, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आगमन पर अलीगढ़ में कड़े सुरक्षा इंतजाम

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के गुरुवार को होने वाले आगमन को लेकर अलीगढ़ में पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और वीआईपी मूवमेंट को सुरक्षित रखने के लिए सुबह आठ बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक व्यापक स्तर पर रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है। साथ ही नगर निगम और संबंधित विभागों ने कार्यक्रम स्थल और प्रमुख मार्गों की सफाई, गड्ढे भरने और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का कार्य युद्धस्तर पर पूरा किया।

पार्किंग व्यवस्था

डिप्टी सीएम के कार्यक्रम स्थल—पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय परिसर के पास—पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है। वीआईपी और वीवीआईपी वाहनों की पार्किंग चिकित्सालय की इमरजेंसी ओर की जाएगी। वहीं रामबाग चुंगी की ओर सर्विस रोड पर नाले के ऊपर और सड़क के किनारे बाईं ओर एक लाइन में आम वाहनों की पार्किंग की जाएगी।

नो-ट्रैफिक जोन

वीआईपी मूवमेंट के समय कई क्षेत्रों को नो-ट्रैफिक जोन घोषित किया गया है। इनमें बौनेर तिराहे से कस्तूरबा गांधी विद्यालय धनीपुर, विशाल मेगा मार्ट, एटा चुंगी चौराहा, भाजपा कार्यालय क्यामपुर, नौरंगीलाल इंटर कॉलेज, सुभाष चौक से कलेक्ट्रेट और शमशाद मार्केट से कलेक्ट्रेट तक के मार्ग शामिल हैं। इसके अतिरिक्त कलेक्ट्रेट से लेकर तस्वीर महल, तहसील तिराहे, सारसौल, नादा पुल, खेरेश्वर चौराहा, आगरा चेंजर होते हुए हाथरस बॉर्डर तक रूट को भी संवेदनशील घोषित किया गया है।

भारी वाहनों पर रोक

एसपी ट्रैफिक ने बताया कि बौनेर तिराहे से एटा चुंगी चौराहा की ओर आने वाले सभी भारी वाहन, रोडवेज व प्राइवेट बसें और कमर्शियल वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। इन्हें बौनेर तिराहे से डायवर्ट कर दिया जाएगा। आगरा, मथुरा, खेरेश्वर चौराहा, महेशपुर तिराहा और कमालपुर कट से आने वाले वाहन भी वैकल्पिक मार्गों से निकाले जाएंगे। अतरौली से रामघाट रोड होकर आने वाले वाहनों को अबंतीबाई चौराहा से गंगीरी, कासगंज, छर्रा, पहासू और अनुपशहर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

आंतरिक डायवर्जन

वीआईपी मूवमेंट के समय आंतरिक डायवर्जन भी लागू रहेगा। इसमें पनेठी से धनीपुर एयरपोर्ट, ओजोन कट तिराहे से एटा चुंगी, विजडम गंदा नाला कट से क्वार्सी चौराहा, केला नगर से रामबाग चुंगी, लाल डिग्गी से मैरिस रोड और कंट्रोल रूम तिराहे से लाल डिग्गी तक के मार्ग शामिल किए गए हैं।

व्यवस्थाओं की समीक्षा

बुधवार को नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा और अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने धनीपुर हवाई पट्टी से लेकर दीनदयाल हॉस्पिटल और नौरंगीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तक पूरे रूट का निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई व्यवस्था, सड़क मरम्मत और गड्ढों को भरने के काम की समीक्षा की गई। नगर निगम ने सफाई और मरम्मत के लिए 70 विशेष टीमें गठित की हैं, जिनमें 20 अधिकारी, 8 स्वच्छता निरीक्षक और 750 सफाईकर्मी शामिल किए गए हैं। साथ ही सिंचाई विभाग की क्वार्सी ड्रेन की सफाई के लिए 3 पोकलेन मशीनें, 4 बड़े हाइवा टिपर और 8 ट्रैक्टर भी लगाए गए हैं।

Releated Posts

स्कूटी का कटा 20 लाख का चालान, मालिक ने देखा तो उड़े होश…

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया जब पुलिस ने एक स्कूटी…

31 दिसंबर 2025 तक PAN को आधार से करें लिंक, वरना पैन हो जाएगा डीएक्टिवेट

सरकार ने पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 तय की है।…

अलीगढ़: घर बैठे करें सम्पत्ति कर का निर्धारण: नगर निगम अलीगढ़ ने शुरू की स्वकर सुविधा

अलीगढ़। शहरवासियों के लिए राहत की खबर है। अब घर बैठे ही सम्पत्ति कर का स्वकर निर्धारण किया…

सीसीटीवी निगरानी में होगी अलीगढ़ नुमाइश 2026, 16 जनवरी से 10 फरवरी तक रहेगा आयोजन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ की ऐतिहासिक राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी (नुमाइश) 2026 का आयोजन 16 जनवरी से…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top