हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 20 सितम्बर 2025। जिला समाज कल्याण अधिकारी विनीत मलिक ने जानकारी दी कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर आईएएस-पीसीएस पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, मुकुन्दपुर में अतिथि प्रवक्ताओं की नियुक्ति हेतु आवेदन मांगे गए हैं। यह संस्थान अनुसूचित जाति के निर्धन एवं मेधावी अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित है।
प्रशिक्षण केन्द्र में आईएएस-पीसीएस परीक्षाओं की तैयारी हेतु सामान्य अध्ययन और सीसैट के अंतर्गत भूगोल, इतिहास, भारतीय संविधान एवं राजव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध, आन्तरिक सुरक्षा, भारतीय अर्थव्यवस्था, पर्यावरण व पारिस्थितिकी, सामान्य विज्ञान, प्रौद्योगिकी, यूपी विशेष, गणित, एथिक्स, संचार कौशल, हिन्दी, अंग्रेजी, रीजनिंग एवं समसामयिकी विषयों पर योग्य एवं अनुभवी अतिथि प्रवक्ताओं की आवश्यकता है।
मलिक ने बताया कि आवेदन हेतु अभ्यर्थी संबंधित विषय में परास्नातक उत्तीर्ण और न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव रखने वाले हों। नेट, जेआरएफ या विश्वविद्यालय एवं कॉलेज स्तर पर सहायक प्राध्यापक पद पर कार्यरत/सेवानिवृत्त व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही नेट, जेआरएफ उत्तीर्ण पीएचडी शोधार्थी भी पात्र होंगे। यदि उपरोक्त योग्यता वाले प्रवक्ता उपलब्ध न हों तो वे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने बीते पांच वर्षों में यूपीएससी या यूपीपीसीएस की मुख्य परीक्षा न्यूनतम दो बार उत्तीर्ण की हो।
इच्छुक उम्मीदवार 25 सितम्बर तक किसी कार्यदिवस में प्रशिक्षण केन्द्र कार्यालय में समस्त प्रमाणपत्रों सहित आवेदन जमा कर सकते हैं। चयनित अतिथि प्रवक्ताओं को 1000 रुपये प्रति व्याख्यान (90 मिनट) अथवा शासन द्वारा समय-समय पर निर्धारित मानदेय प्रदान किया जाएगा।















