• Home
  • अलीगढ
  • खाटू श्याम जन्मोत्सव में भक्त झूमे, भजनों और सेल्फी पॉइंट ने बढ़ाया आकर्षण
Image

खाटू श्याम जन्मोत्सव में भक्त झूमे, भजनों और सेल्फी पॉइंट ने बढ़ाया आकर्षण

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अलीगढ़। श्री खाटू श्याम जी सेवा समिति द्वारा मंगलवार को मैरिस रोड स्थित कोर्टयार्ड में खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में श्याम भक्तों ने भजनों की सुरमयी प्रस्तुति पर जमकर झूमकर नृत्य किया। इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायिका परविंदर पलक ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए, जिन पर भक्त भावविभोर हो गए।

कार्यक्रम में विशेष रूप से महापौर प्रशांत सिंघल, विधायक मुक्ता राजा, अनिल पराशर, राजकुमार सहयोगी, रविंद्र पल सिंह, जयवीर सिंह, एमएलसी मानवेन्द्र प्रताप सिंह, विजय सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णा पल सिंह, राजीव शर्मा, विवेक बंसल सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

समिति अध्यक्ष विशाल गर्ग बीडीके ने बताया कि श्री खाटू श्याम बाबा का जन्म देवउठान एकादशी को हुआ था और भक्त इसे जन्मोत्सव के रूप में मनाते हैं। उन्होंने कहा कि बाबा के दरबार में जो भी श्रद्धालु निराश होकर जाता है, बाबा उसकी मनोकामना अवश्य पूरी करते हैं।

इस मौके पर आकर्षण का केंद्र बने दो सेल्फी पॉइंट, जिनमें एक में “जय श्री श्याम” की आकृति में दीये जलाए गए थे। वहीं, ‘खाटू वाले नाम की सेल्फी स्टिक’ के साथ भक्तों ने तस्वीरें लेकर यादगार पल संजोए। समिति के महामंत्री विनीत वार्ष्णेय ने बताया कि सेवा समिति का गठन वर्ष 2010 में किया गया था और तब से यह आयोजन निरंतर होता आ रहा है।

Releated Posts

31 दिसंबर 2025 तक PAN को आधार से करें लिंक, वरना पैन हो जाएगा डीएक्टिवेट

सरकार ने पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 तय की है।…

अलीगढ़: घर बैठे करें सम्पत्ति कर का निर्धारण: नगर निगम अलीगढ़ ने शुरू की स्वकर सुविधा

अलीगढ़। शहरवासियों के लिए राहत की खबर है। अब घर बैठे ही सम्पत्ति कर का स्वकर निर्धारण किया…

सीसीटीवी निगरानी में होगी अलीगढ़ नुमाइश 2026, 16 जनवरी से 10 फरवरी तक रहेगा आयोजन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ की ऐतिहासिक राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी (नुमाइश) 2026 का आयोजन 16 जनवरी से…

अलीगढ़: जेएनएमसी बना सैटेलाइट सेंटर: आठ जिलों के मरीजों को मिलेगा 90 मिनट में हार्ट अटैक का उपचार

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश सरकार ने तेजी से बढ़ते हृदय रोगों को देखते हुए अलीगढ़ स्थित एएमयू के जवाहरलाल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top