हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 30 जून 2025। उप जिलाधिकारी (एसडीएम) इगलास पारितोष मिश्रा ने जानकारी दी है कि तहसील इगलास क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में स्थित तालाबों का मत्स्य पालन के लिए पट्टा आवंटन आगामी 31 अक्टूबर 2025 से किया जाएगा। यह शिविर तहसील सभा कक्ष में सुबह 11 बजे से तहसीलदार इगलास की अध्यक्षता में आयोजित होगा। लक्ष्य पूर्ति तक यह शिविर प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित किए जाएंगे।
एसडीएम ने बताया कि पट्टा आवंटन 2500 से 5000 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से 10 वर्षों की अवधि के लिए किया जाएगा। इसमें ग्राम अजाहरी, उत्तमपुर, ऊसरपुर तारापुर, कनौरा, कैमावली, कौआखेड़ा, खेड़िया गुरुदेव, गहलऊ, गांधीग्राम, गुरसैना, गोरई, जलालपुर डेटा, जवार, टमोटिया, तरसारा, तलेसरा, नगला कलुआ बेलौठ, नयावांस, विचौला, वृषभानपुर, भैंया, मांकरौल, बक्सा गिंदौरा, श्यामगढ़ी, सहारा खुर्द, सीतापुर, सुभाषग्राम सहित अनेक गांवों के तालाब शामिल हैं।
इच्छुक पात्र व्यक्ति खसरा, खतौनी, जाति प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र के साथ शिविर में आवेदन कर सकते हैं। यह अवसर मत्स्य पालन को बढ़ावा देने और ग्रामीण रोजगार को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।















