अलीगढ़, 11 सितम्बर 2025।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुनहरी लाल ने बताया कि शादी अनुदान योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले को 1631 आवेदकों को लाभान्वित करने का लक्ष्य मिला है। इसके सापेक्ष 816 आवेदकों के लिए 163.20 लाख रुपये का आवंटन हुआ है। अभी तक 94.80 लाख रुपये से 474 लाभार्थियों को लाभ दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यह योजना अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के गरीब परिवारों के लिए है, जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रुपये से अधिक न हो। पात्र व्यक्ति शादी की तिथि से 90 दिन पूर्व अथवा 90 दिन बाद तक जनसेवा केंद्र से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वहीं दूसरी ओर मा0 विधायक खेल स्पर्धा के अंतर्गत विधानसभा एवं जिला स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल के निर्देशानुसार ये प्रतियोगिताएं सबजूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में आयोजित होंगी। एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, फुटबॉल, भारोत्तोलन, जूडो और बैडमिंटन जैसी आठ विधाओं में बालक एवं बालिका दोनों श्रेणियों के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। ग्रामीण क्षेत्र के इच्छुक खिलाड़ी युवा साथी पोर्टल (https://www.yuvasathi.in) पर जाकर मा0 विधायक खेल स्पर्धा पंजीकरण टैब पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।















