• Home
  • प्रयागराज
  • गाजी मियां के मेले पर संकट के बादल: सोहबतियाबाग में आयोजन को लेकर असमंजस
Image

गाजी मियां के मेले पर संकट के बादल: सोहबतियाबाग में आयोजन को लेकर असमंजस

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 12अप्रैल: 2025:
प्रयागराज के सोहबतियाबाग स्थित गाजी मियां के रौजे पर हर वर्ष लगने वाला ऐतिहासिक मेला इस बार संकट के घेरे में नजर आ रहा है। गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल बने इस मेले को लेकर अब असमंजस की स्थिति बन गई है। पुलिस द्वारा फूल-माला की दुकानों पर रोक लगाए जाने से मेले की तैयारी प्रभावित होती दिख रही है।

पुलिस की सख्ती से मेले पर असर
हर रविवार को रौजा परिसर में लगने वाले इस मेले की रौनक देखते ही बनती है। मई महीने में गाजी मियां की शादी और बरात के बहाने लगने वाला यह मेला खास महत्व रखता है। लेकिन इस बार पुलिस की ओर से फूल-माला की दुकानों को बंद कराने और भीड़ न जुटने की चेतावनी ने मेले की संभावनाओं पर सवाल खड़ा कर दिया है।

मुतवल्ली की सफाई
जब रौजे के मुतवल्ली से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पुलिस ने मेला बंद करने की कोई सीधी बात नहीं कही है। सिर्फ फूल-माला की दुकानों पर रोक लगाई गई है ताकि अनावश्यक भीड़ से बचा जा सके। उनका मानना है कि फिलहाल मेले को लेकर कोई बड़ा संकट नहीं है।

बहरिया में पहले भी लगी थी रोक
इससे पहले बहरिया में गाजी मियां के मेले पर भी पुलिस ने रोक लगा दी थी, जिससे स्थानीय समुदाय में नाराजगी देखी गई थी। अब सोहबतियाबाग में इसी तरह की कार्रवाई की आशंका जताई जा रही है, जिससे माहौल संवेदनशील हो गया है।

टेंडर हो चुका है, तैयारियां जारी
हालांकि गाजी मियां की शादी और बरात के बहाने लगने वाले मेले के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिससे आयोजन से जुड़े लोग आश्वस्त हैं कि मेला जरूर लगेगा। प्रशासन की ओर से भले ही कुछ सख्त कदम उठाए जा रहे हों, लेकिन रौजा प्रबंधन को अब भी उम्मीद है कि मेले में कोई बड़ी बाधा नहीं आएगी।

Releated Posts

प्रयागराज: परीक्षा देकर लौट रहे छात्र पर हमला, लाठी-डंडों से पीटकर किया लहूलुहान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 12अप्रैल: 2025,प्रयागराज के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां परीक्षा…

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट का गिरफ्तारी पर ऐतिहासिक फैसला, बिना कारण गिरफ्तारी असंवैधानिक

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 12अप्रैल: 2025, प्रयागराज में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी के नियमों को लेकर एक महत्वपूर्ण और…

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का बड़ा फैसला: अधिवक्ताओं ने आंदोलन स्थगित किया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 29 मार्च: प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने जनहित को ध्यान में रखते हुए अधिवक्ताओं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *